Kanpur । खेल विभाग की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच हुए। पहले मैच में ग्रीनपार्क ब्लू ने जीआईसी इलेवन की टीम को नौ विकेट से करारी मात दी। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क येलो ने ग्रीनपार्क ग्रीन को 111 रन से हराया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में जीआईसी इलेवन की टीम ने 18.4 ओवर में पूरी टीम 70 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से हर्षित यादव ने सर्वाधित 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रुद्रा ने तीन, अभिषेक ने दो, सूरज, गोल्डी यादव, शक्ति सिंह व निलेश ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीनपार्क ब्लू ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रामजी यादव ने नाबाद 40 रन व आयुष ने नाबाद 14 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शिखर ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच में रुद्रा को चुना गया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए
दूसरे मैच में ग्रीनपार्क येलो ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। टीम से शोएब अख्तर ने 45 व प्रतीक यादव ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राज ने तीन, यश वर्मा व दिनेश निषाद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में ग्रीनपार्क ग्रीन की पूरी टीम ग्रीनपार्क येलो की घातक गेंदबाजी में आगे 14.3 ओवर में मात्र 54 रन पर ढ़ेर हो गई।
टीम से यश वर्मा ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रतीक यादव ने चार, आदर्श ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रतीक यादव को चुना गया।


