Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव में शहर का उत्साह मंगलवार को पूरे चरम पर दिखा। जहां पर स्कूली खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में खुद को साबित करते हुए पदक हासिल किए।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट, रस्साकसी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के 20 से ज्यादा स्कूल, अकादमी और ग्रीन पार्क के प्रशिक्षु 400 से ज्यादा खिलाड़ी आठ खेल स्पर्धा में शामिल हुए और पदक हासिल करने के लिए दम दिखाया।
मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी, एटीएम सिटी डा. राजेश कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, उप्र टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन संजीव पाठक और क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

खेल स्पर्धा के परिणाम : कुश्ती स्पर्धा : बिल्हौर के मुकेश, दीपक, गाेविंद नगर के चंद्रविजय, दिलशाद, शिवधर यादव, पायल, सुशील कुमार, सीसामऊ के शौर्य शर्मा, भावनी, दीपक यादव, आर्य नगर के आकाश यादव, सरसौल की आनंदी सिंह ने विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
खो-खो स्पर्धा : ग्रीन पार्क, गोविंद नगर और बिल्हौर की टीम अव्वल रही।
शतरंज स्पर्धा : अंडर-19 बालक वर्ग में शिवांशु सिंह, वूमेंस वर्ग में कविता अग्रवाल, अंडर-17 बालक वर्ग में वेदांत, बालिका वर्ग में स्वास्तिका कुमारी, अंडर-19 बालिका वर्ग में दिशा अग्रवाल, अंडर-14 बालक वर्ग में श्रेयांश, पुरुष वर्ग में राजेश विजयी रहे।
रस्साकस्सी स्पर्धा : सब जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग में गोविंद नगर, जूनियर बालिका वर्ग में ग्रीन पार्क और सीनियर बालिका वर्ग में किदवई नगर की टीम पहले स्थान पर रहीं।
क्रिकेट : आर्यनगर एकादश ने सीसामऊ को 56 रन से, किदवई नगर ने कैंट एकादश को 62 रन से हराया।
कबड्डी : सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग में बिल्हौर, जूनियर वर्ग में किदवई नगर, सीनियर बालक और बालिका वर्ग में किदवई नगर की टीम विजयी रही।
एथलेटिक्स : 100 मीटर दौड़ में हर्ष, उत्कर्ष, लक्ष्मी, अलीशा, यशी, सान्वी, रश्मि, अभय, 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी, हर्ष, उत्कर्ष ने स्वर्ण पदक जीता। गोला फेंक सब जूनियर वर्ग में गौरी कश्यप, जूनियर वर्ग में काजल, सीनियर वर्ग में अनुष्ठा ने पहला स्थान हासिल किया।


