Friday, July 11, 2025
HomeखेलKanpur:  ग्रीनपार्क ने बेसिक हॉकी फेडरेशन को पराजित कर बना चैम्पियन

Kanpur:  ग्रीनपार्क ने बेसिक हॉकी फेडरेशन को पराजित कर बना चैम्पियन

खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में हुई आयोजित
Kanpur । खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई। फाइनल मैच में ग्रीनपार्क ने बेसिक हॉकी फेडरेशन को हराकर ​खिताब जीता।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्णचंद्र स्कूल के एचओडी धीरेंद्र ठाकुर ने ​खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त कर किया।
#kanpur
नॉकआउट वर्ग के पहले मैच में बेसिक हॉकी फेडरेशन ने डीपीएस कल्याणपुर को 4-1 से हराया। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क ने केवी अर्मापुर को 2-0 से मात दी। तीसरे मैच में हलीम मु​स्लिम ने पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन को 4-2 से पराजित किया। चौथे मैच में छावनी परिषद ने आदर्श बंग विद्यालय को 1-0 से मात दी। पहले सेमीफाइनल मैच में बेसिक हॉकी फेडरेशन ने हलीम मु​स्लिम को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीनपार्क ने छावनी परिषद को 4-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच में ग्रीनपार्क ने बेसिक हॉकी फेडरेशन को 5-4 से काटे के मुकाबले में हराकर ​खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ा​धिकारी अमित पाल,ग्रीनपार्क हॉकी कोच शाहिद खां समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...