Kanpur । सुपीरियर स्प्रीरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से प्रथम आनंदराव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सुपीरियर स्पि्रट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने सोनेट क्लब को नौ रन से मात दी। दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने बीसीए को दो विकेट से हराया।

किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर सुपीरियर स्पि्रट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में छह विकेट पर 241 रन बनाए। इसमें देवांश शुक्ला ने 71 रन, सत्य कुमार ने 72 रन और पं. लव गर्ग ने 50 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अभिषेक वर्मा व
आनंद वर्मा ने दो-दो को आउट किया। जवाब में सोनेट क्लब की पूरी टीम 35 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन ही बना सकी। इसमें सार्थक ने 69, हेमंत ने 46 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नितिन तोमर ने चार, ध्रुव तोमर ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सत्य कुमार रहे। राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में बीसीए ने 34.3 ओवर में 197 रन बनाए।

इसमें के. तिवारी ने 59 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु पांडेय ने पांच व अमन ठाकुर ने तीन को आउट किया। जवाब में नेशनल यूथ ने 34.4 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अमन ठाकुर नाबाद 49 रन व वंश निगम ने 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु शुक्ला ने तीन, राहुल यादव व जस आनंद ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच दिव्यांशु पांडेय को चुना गया।