Kanpur: कानपुर इंजीनियर इंटीरियर संगठन के तत्वावधान में फ्रेंडशिप कप सीजन-4 का आयोजन शुक्रवार को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर हुआ।
जिसका शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद हामिद ने टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। पहला मैच में विजय मारबल इलवेन ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में टी प्लस थंडर ने 13 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। दूसरे मैच में जीए टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 251 रन बनाए। जवाब में कासा ड्रीम इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी और जीए टिम्बर इंडियंस ने 70 रन से मैच जीता। फाइनल मैच सात दिसंबर को जीए टिम्बर और टी प्लस थंडर के बीच फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर सुबह दस बजे से खेला जाएगा। इस मौके पर सौरभ यादव, अब्दुल रऊफ, धीरेन मिश्रा, अशोक पाल, आदिल, जितेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।