Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त वाईएमसीसी क्लब की ओर से मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सोनेट क्लब ने भारत क्लब को छह रन से मात दी। दूसरे मैच नेशनल यूथ ने वंडर्स क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर पहले मैच में भारत क्लब ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन बनाए। इसमें त्रिभुवन दीक्षित ने 24 व शिवा राजपूत ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में अंश राय ने तीन, आनंद वर्मा ने दो, अभिषेक वर्मा, आकाश कुमार व सौरभ यादव ने एक-एक को आउट किया। जवाब में सोनेट क्लब ने 26.3 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आनंद वर्मा ने नाबाद 49 रन और सार्थक ने 36 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में त्रिभुवन दीक्षित, निखिल तिवारी व रोहित ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच आनंद वर्मा को चुना गया।
राष्ट्रीय मैदान पर ही खेले गए दूसरे मैच में वंडर्स क्लब की टीम ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बनाए। इसमें अतुल ने 55 रन व एस वर्मा ने 36 रन बनाए। गेंदबाजी में अनिमेष, अमन ठाकुर व दिव्यांशु ने दो-दो, रोहित, अभिषेक राय ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में नेशनल यूथ ने 34 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीता। जीत में वंश निगम ने 66 रन व तुषार पाल ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहित मिश्रा ने दो, एच यादव, सूरज यादव और एच अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच वंश निगम को चुना गया।