Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबलों में केजीएससी और काउंटी क्लब ने शानदार जीत हासिल की।
पीएसी मैदान में पहले मैच में केजीएससी ने आशुतोष यादव के 47 रनों की मदद से 36.3 ओवर में 208 रन बनाए। बीवीएस क्लब से भारत ने चार, ब्रजवीर ने तीन और अक्षत ने दो विकेट लिए। जवाब में बीवीएस की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 49 रनों पर ढेर हो गयी। विजयी टीम से अनुपम राजपूत ने दस रन देकर चार और शोर्यदीप पाण्डेय ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए।
सप्रू मैदान में दूसरे मैच में काउंटी क्लब ने रिषभ उत्तम (62) और विवान गांधी (58) के अर्द्धशतकों की मदद से 40 ओवर में पांच विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओलंपिक क्लब से पांचों विकेट अविरल मिश्रा ने झटके। जवाब में ओलंपिक क्लब 40 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाकर पांच रनों से मैच हारने पर मजबूर हुआ। टीम से उमंगराज पाण्डेय ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। विजयी टीम से राकेश यादव ने तीन विकेट लिए।