Kanpur ।अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘मानस संगम’ द्वारा तुलसी उपवन, मोतीझील में चौवालिसवां तुलसी जयंती समारोह मनाया गया |कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत अर्चना से हुई, प्रस्तुति आचार्य योगेश जी महाराज एवं पं आचार्य गणेश जी की राम स्तुति एवं कजरी गायन के साथ हुई,भक्ति संगीत नें श्रोताओं को खूब लुभाया मुख्य अतिथि , उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक* ने कहा -देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रामचरितमानस को घर-घर पहुँचाने का काम बाबा तुलसी दास जी ने किया।
प्रथम अवसर है जब मुझे बाबा तुलसी के इस महत्वपूर्ण उद्यान में आने का अवसर मिला, तुलसी जी की स्मृतियों को ताजा करने में जो योगदान शिवाला के मानस संगम परिवार का है, उसकी गूँज पूरे प्रदेश में है| तिवारी परिवार का यह भाव नमन योग्य है।उन्होंने कहा मुग़ल आक्रांताओं के विद्रोह के बीच रामचरितमानस ने हिन्दू संस्कृति को सुरक्षित रखा आज ना सिर्फ मानस के विश्लेषण की आवश्यकता है बल्कि उसे युवाओं से जोड़ने की आवश्यकता है।
महापौर प्रमिला पाण्डेय* ने कहा _रामचरितमानस प्रेम की परिभाषा है | राम को प्रेम करो कृष्ण से प्यार करो, छोटों बड़ों और परिवार से प्यार करो, पुष्प और प्रकृति से प्यार करो ये ही रामचरितमानस है ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी* ने कहा – _तुलसीदास सामाजिक समरसता के प्रतीक थे | आज राम को ना मानने वाले अयोध्या धाम ना जानने वाले भी अब संसद में रामचरित मानस की चौपाई “हुईए वो ही जो राम रचि राखा” पढ़ते हैं यह राम का प्रभाव ही है|विधायक नीलिमा कटियार* ने कहा रामचरितमानस से मानव चरित्र को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है, निजी जीवन हो या सार्वजनिक जीवन मानस का साथ हमेशा प्रगतिवान होता है|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे *कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भगवान राम के चारित्रिक विवरण पर प्रकाश डालते हुए उदबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतकनरेंद्र भदौरिया को *डॉ• बद्री नारायण तिवारी स्मृति सम्मान 2025* से नवाज़ा गया|
समारोह में कवि अंशुमान दीक्षित, निर्मल तिवारी, कवि मुकेश श्रीवास्तव, दिलीप दुबे, शशि शुक्ला व मनीष मीत आदि नें अपनी रचनाओं के माध्यम से तुलसी जी को काव्यांजलि समर्पित की… आईडीबीआई बैंक लाल बंगला के सहायक महाप्रबंधक के नेतृत्व में डॉ• बद्री नारायण तिवारी की स्मृति में 501 तुलसी के पौधे वितरित किए|कार्यक्रम का संयोजन विजय नारायण तिवारी ‘मुकुल’ ने किया व संचालन डॉ• प्रदीप दीक्षित ने किया |
कार्यक्रम में _मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज सेंगर,डॉ• बी एन त्रिपाठी, , अरुण कुमार मिश्रा, संजय बाजपेई, अशोक मिश्रा, संजय त्रिवेदी, रजोल शुक्ला, सुरेश गुप्ता, उमंग अग्रवाल, अभिनव तिवारी, अशोक मिश्रा, सतीश तिवारी,राम गोपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |