Kanpur। चकेरी स्थितचंदन नगर नई बस्ती में नाली को लेकर विवाद में दबंगों ने बाबू सिंह और उनके परिवार पर हमला कर दिया। बाबू सिंह के अनुसार, उनके पड़ोस में रहने वाली मीना देवी ने कुछ दिन पहले सरकारी नाली में ईंट और सीमेंट लगाकर पानी का बहाव रोक दिया था। पानी खोलने की मांग पर भी जवाब नहीं मिला।
28 अक्टूबर की सुबह जब बाबू सिंह और उनका परिवार नाली में जमा पानी हटाने लगे, तब मीना देवी, विनीता देवी और उनके दोनों बेटों ने गाली-गलौज कर छत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हमले में बाबू सिंह, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए।
चकेरी पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।


