Monday, July 7, 2025
HomeकानपुरKanpur : डीएम के अनुरोध और प्रॉपर्टी डीलर पर कठोर कार्रवाई के...

Kanpur : डीएम के अनुरोध और प्रॉपर्टी डीलर पर कठोर कार्रवाई के आश्वासन के बाद गूगल गोल्डन बाबा ने अपना अनशन तोड़ा

Kanpur ।गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद महाराज ने सरसैया घाट चौराहे से संत,सनातन एवं व्यापारी समाज के साथ पैदल मार्च करके जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां श्री हनुमान  के मंदिर के समक्ष अपना अनशन किया।संत गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद महाराज के नेतृत्व में कई संतों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया।

#kanpur

प्रदीप तिवारी ने एक युवक से फोन पर विवाद के दौरान मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं।जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
संत गोल्डन बाबा ने प्रदीप तिवारी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की मांग की है।जिलाधिकारी ने स्वयं आकर गूगल गोल्डन बाबा एवं संत समाज से अनुरोध किया कि संत का सम्मान सर्वोपरि है। हम संत समाज से अनुरोध करते हैं कि हम कठोर कार्रवाई करेंगे और इस विषय में सी.पी से वार्ता भी करेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मुकुंद दास महाराज अयोध्या धाम,योगी नंद गिरी जी,महंत गिरी राजेश बाबा, जय गणेश धर्मेंद्र त्रिपाठी,आचार्य गोविंद तिवारी,जगत पांडे,राहुल सेंगर,सत्यम सेंगर, सुहानी सिंह, उदयभान सिंह, संजीव चौहान,विकास त्रिपाठी, शंकर सेना के अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, आशीष सचान, विजय त्रिपाठी, सुषमा सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...