Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : प्रथम और संजोग के गोल से कानपुर-वाराणसी फाइनल में आमने-सामने

Kanpur : प्रथम और संजोग के गोल से कानपुर-वाराणसी फाइनल में आमने-सामने

Kanpur । ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेल निदेशालय और जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में हो रही अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मैच हुए। पहले सेमीफाइनल मैच में कानपुर ने लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। गुरुवार को दोनों टीमों के बीच दोपहर दो बजे से मैच खेला जाएगा।बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कानपुर और लखनऊ के बीच मैच पहले हॉफ तक काफी संघषपूर्ण रहा और दोनों टीमें बराबरी पर रही।

जबकि दूसरे हॉफ में कानपुर के खिलाड़ियों ने लगातार एक के बाद एक प्रयास करके 1-0 से लखनऊ को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम की ओर से एकमात्र गोल प्रथम सिंह ने किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में वाराणसी टीम का दबदबा पूरी तरह से प्रयागराज टीम पर दिखा।

पहले हॉफ में एक गोल और दूसरे हॉफ में दूसरा गोल करके प्रयागराज को 2-0 से पराजित किया। जीत में दोनों ही गोल संजोग यादव ने किए। इससे पहले मैच में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मो. शाहिद व पार्षद विनोद गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मैच शुरू करवाया। इस अवसर पर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...