Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में रविवार को आठ मैच खेले गए। पहले मैच में राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर ग्लेमोर्गन ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। जवाब में कानपुर स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 21.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई और ग्लेमोर्गन ने 215 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच इरफान रहमानी को 6 विकेट लेने के लिए दिया गया।
दूसरे मैच में आरपीसीए क्रिकेट मैदान पर कानपुर सुपर ग्रांटस ने 24.2 ओवर में 132 रन बनाए। जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच तनजील अनवर को 4 विकेट लेने के लिए दिया गया। तीसरे मैच में मनीष मल्होत्रा मैदान में एसबी क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में माइटी मेवरिक्स की पूरी टीम 24.3 ओवर में 165 रन पर सिमट गई और एसबी क्लब ने 46 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आर अहमद को 69 रन व 4 विकेट लेने के लिए दिया गया। चौथे मैच में एसजे क्रिकेट मैदान पर रेंजर्स ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में फ्रेंड्स की टीम ने 29.1 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच तरुण आनंद को 71 रन व 1 विकेट के लिए चुना गया। पांचवें मैच में रामकली मैदान पर कानपुर वाइकिंग्स ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में राइजिंग टाइटन्स की पूरी टीम 25.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई और कानपुर वाइकिंग्स ने 98 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच गुरवीर सिंह को 6 रन व 4 विकेट लेने के लिए चुना गया।
छठवें मैच में जेम्स क्रिकेट मैदान पर अपोलो क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में गेम्स इलेवन की टीम ने 20.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच रितेश गुप्ता को 4 विकेट के लिए दिया गया। सातवें मैच में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग स्थित मैदान पर शम्सी रॉयल इलेवन की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन ने 21.5 ओवर में 1 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच अजय पाण्डेय को 115 रन व 2 विकेट लेने के लिए चुना गया। आठवें मैच में अपोलो मैदान रूमा में कैरेबियन ब्लूस ने 28.1 ओवर में 195 रन बनाए। जवाब में डीआरजी विल्लोज की पूरी टीम 30 ओवर में 190 रन ही बना सकी और कैरेबियन ब्लूस ने 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच दिव्यांश को 90 रन व 2 विकेट के लिए चुना गया।