Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित वेटरेंस क्रिकेट लीग सीजन-3 में खेले गये मुकाबलों में ग्लेमोर्गन, कानपुर पेंथर्स, रॉयल इलेवन और कानपुर क्रिकेटर्स ने जीत हासिल की।
बीसीए ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में ग्लेमोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया। टीम से हैदर बेग ने 45, सुरिन्दर पाल सिंह ने 42 रन बनाए।
गेंदबाजी में आशुतोष गुप्ता ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द चैलेंजर्स की पूरी टीम 12.4 ओवर में 70 रनों पर ढेर हो गयी। विजयी टीम से नदीम नजीर और जीशान अहमद ने 3-3 विकेट लिए। दूसरे मैच में कानपुर पैंथर्स ने विक्रम के 48 और नजफ के 35 रनों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में अफाक ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएए क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। टीम से हाशमी ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। विजयी टीम से विकास अग्निहोत्री ने तीन और धर्मेंद्र यादव ने दो विकेट लिए।
एसटीआई ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में रॉयल इलेवन ने सोहेल खान की 104 रनों की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में मोहिब अंशारी और कासिफ पठान ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर चैम्पियन की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।
टीम से आशुतोष मिश्रा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। विजयी टीम से अंकुर तिवारी ने 29 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरे मैच में मो. फरान के 63 और अभिषेक के 40 रनों की मदद से एसएस क्रिकेटर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए।
कानपुर क्रिकेटर्स से आदित्य गोयल ने तीन औ प्रहलाद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर क्रिकेटर्स ने आदित्य गोयल के 79 रनों की मदद से 16.1 ओवर में तीन विकेट के नुसकान पर 186 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत हासिल की।