Kanpur । श्यामनगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-बी बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई। प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इसमें बेहतर प्रदर्शन के दम पर ऑक्सफोर्ड मॉडल और यूपी किराना स्कूल ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।प्रतियोगिता का उद्घाटन सेंट जोसेफ स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया वर्गीस ने दीप प्रज्वलित कर किया।

पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम–पहले मैच में द गंगेस वर्ल्ड स्कूल ने तक्षशिला इंटरनेशनल को सात अंक व एक पारी से हराया। दूसरे मैच में हरमिलाप स्कूल ने न्यू किंग्सटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1 अंक से रोमांचक मैच में मात दी। तीसरे मैच में डीपीएस ने गुलमोहर पब्लिक स्कूल के ना आने से वॉकओवर प्राप्त किया। चौथे मैच में डीपीवीएन स्कूल ने दुर्गा प्रसाद विद्यानिकेतन को 16 अंकों व एक पारी से पराजित किया।
पांचवें मैच में ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ने केआर एजुकेशन सेंटर केआरपुरम को 10 अंकों व एक पारी से पराजित किया। छठवें मैच में स्कोमिया एकेडमी ने द गंगेस वर्ल्ड स्कूल को दो अंकों व एक पारी से शिख्स्त दी। सातवें मैच में सीएचएस स्कूल ने सुभाष पब्लिक स्कूल को दो अंका से मात दी। आठवें मैच में डीपीवीएन ने दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन को दो अंकों से पराजित किया।
नौवें मैच में ऑक्सफार्ड मॉडल स्कूल ने सीएचएस स्कूल को 13 अंकों व दो पारी से पराजित किया। दसवें मैच में सरदार पटेल स्कूल को डीडीईसी के न आने पर वॉकओवर मिला। ग्वारवें मैच में पीसीवीएन ने श्रीराम एजुकेशन स्कूल को दो अंको से मात दी।
इसी प्रकार से अन्य मैचों में स्कोमिया एकेडमी, यूपी किराना स्कूल, सुघर सिंह एकेडमी, यूपी किराना स्कूल, पीसीवीएन, पं. दीनदयाल स्कूल, हरमिलाप मिशन स्कूल ने जीत दर्ज की।


