Kanpur । बाराबंकी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1 से 4 सिंतबर तक राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी। इसके लिए मंगलवार को मंडल स्तरीय ट्रायल ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए। इसमें 65 से अधिकखिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल कानपुर हैंडबॉल टीम का चयन सुचिता श्रीवास्तव, आनंद यादव की देखरेख में हुआ।
इसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयनित कानपुर टीम—मानवी, खुशी गौतम, अंजलि बाजपेई, इमरा, सिद्धि, इनिशका, आकांक्षा, नव्या मिश्रा, अनन्या मिश्रा, अनुष्का, निधि, पलक को चुना गया। टीम मैनेजर सुचिता श्रीवास्तव शामिल हैं। यह जानकारी कानपुर हैंडबॉल संघ की पदाधिकारी साधना ने दी।