400 मीटर दौड़ में कल्याणपुर ब्लाक पूर्वा हरि सिंह देव विद्यालय के ऋषभ ने गोल्ड मेडल जीतकर ब्लाक का मान बढ़ाया
Kanpur।बेसिक शिक्षा विभाग की पीएमश्री जनपद स्तरीय एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता किदवई नगर स्थित स्व. रतनलाल शर्मा स्टेडियम में हुई। इसमें कानपुर नगर के 23 विद्यालय से 184 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें घाटमपुर 142 अंक लेकर ऑलओवर चैम्पियन बनीं, तो 123 अंक लेकर लेकर बिल्हौर उपविजेता बना।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक राजेश वर्मा और जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने कहा शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक है, जिससे आपकी मानसिक स्तर के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य भी मजबूत होता है।
विजेता खिलाड़ियों को सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक और बीएसए ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यासमीन रहमान, जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी, राजेश यादव, सुरेश गौर, शालनी सिंह, रत्नेश द्विवेदी, शरद कुमार, अभय सिंह, संजय तिवारी, यासमीन जहाँ, निहिरका सिंह आदि मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता के परिणाम–प्राइमरी स्तर पर बालिका वर्ग की 50 मीटर. दौड़ में भीतरगांव की नीतू, 100 व 200 मीटर दौड़ में घाटमपुर की दिव्यांशी विजेता बनी।बालिका वर्ग की लंबी कूद में घाटमपुर की दिव्यांशी विजेता और कबड्डी व खो-खो में घाटमपुर विजेता बना। कबड्डी बालक वर्ग के 50 मीटर में भीतरगांव के लकी, 100 मीटर में घाटमपुर की लक्ष्मी नारायण, 200 मीटर में घाटमपुर की डिंपल, ऊंचीकूद में भीतरगांव के ओमप्रकाश, खो-खो बालक वर्ग में घाटमपुर प्रथम रहा।


बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बिल्हौर के देवा, 200 मीटर में शिवराजपुर के अजय कुमार, 400 मीटर में कल्याणपुर के ऋषभ, लंबी कूद में बिल्हौर के देवा, वहीं द्वितीय ऋषभ सदर से ऊंची कूद में के साहिल, कबड्डी में नर्वल, खो-खो में सदर जोन विजेता बना। योगा में कल्याणपुर के बच्चों द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर सदर का मान बढ़ाया,बैडमिंटन एकल वर्ग में चौबेपुर की अल्का, डबल्स वर्ग में पतारा की सेजल-हर्षिता, वॉलीबाल में पतारा टीम विजेता बनीं।