Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट
टूर्नामेंट के पहले मैच में गौरी माजिद इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को चार विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में सक्कर इलेवन ने दिनेश मिश्रा इलेवन को आठ विकेट से हराया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले मैच में लक्ष्मी हजारिया इलवेन ने 20 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाए। टीम की ओर से पार्थ शुक्ला ने 43 व शिवांश शर्मा ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिव्यांश गुप्ता ने दो व शिवम ने एक विकेट झटका। जवाब में गौरी माजिद इलेवन ने 17.3 ओवर में छह विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अव्यांश पांडे ने 83 व दिव्यांश गुप्ता ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंश यादव ने दो विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच अव्यांश पांडे को दिया गया। डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में दिनेश मिश्रा इलेवन की
पूरी टीम 15.1 ओवर में 52 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम की ओर से दिव्यांश सिंह ने 12 रन बनाए, तों गेंदबाजी में प्रखर ने चार, अभिशांत सिंह व प्रतीक साहू ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में सक्कर इलेवन ने 9.3 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमान ने 18 व स्वास्तिक ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सार्थक ठाकुर ने एक विकेट चटकाया।प्लेयर ऑफ द मैच प्रखर को दिया गया। इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएम रोहतगी, आलोक मिश्रा ने गुब्बारे उड़ाकर किया।
संचालन माजिद इरशाद ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र शुक्ला, रामगोपाल शर्मा पायलट, मो. याकूब, रवि सक्सेना,मुकेश पालीवाल, सगीर, टूर्नामेंट सचिव एहसान इमरान आदि मौजूद रहे।


