Kanpur ।आरटीओ कार्यालय द्वारा लगातार किए जा रहे चालानों से आक्रोशित होकर उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त कल्याण समिति ने बुधवार को कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जायसवाल उर्फ विक्की के नेतृत्व में वाहन मालिकों ने नारेबाजी की और अपनी-अपनी गाड़ियों की चाबियां आरटीओ को सौंप दीं।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासनिक उत्पीड़न के चलते उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। आरटीओ अधिकारियों ने सूझबूझ के साथ प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर अनावश्यक कार्यवाही नहीं की जाएगी, हालांकि सरकार द्वारा बनाए गए अधिनियमों में बदलाव का अधिकार स्थानीय स्तर पर नहीं है।
इसके बाद समिति ने निर्णय लिया कि यदि 10 अगस्त तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी वाहन स्वामी फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राजू जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, वसीम भाई, दीपू गुप्ता समेत अनेक वाहन मालिक उपस्थित रहे।