Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : डीएम के आदेश पर निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज, घायल...

Kanpur : डीएम के आदेश पर निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज, घायल युवक को मिली नई जिंदगी

Kanpur  । बिठूर रोड पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिलाधिकारी कानपुर की त्वरित कार्रवाई के चलते निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज मिल गया। जिला प्रशासन की संवेदनशीलता से घायल युवक के परिजनों को भारी आर्थिक बोझ से राहत मिली।
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद निवासी युवक सोमवार को बिठूर रोड पर हादसे का शिकार हो गया था।
राहगीरों की मदद से उसे शहर के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में पड़े युवक ने किसी तरह जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर अपनी स्थिति की जानकारी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल निर्देश जारी किए। उनके आदेश पर प्राइवेट अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे एडिशनल सीएमओ डॉ. रमित रस्तोगी ने तुरंत पारस हॉस्पिटल प्रबंधन से बात की और घायल के लिए निःशुल्क उपचार सुनिश्चित कराया।
अस्पताल में जैसे ही प्रशासन के आदेश पहुंचे, युवक का इलाज बिना किसी शुल्क के शुरू कर दिया गया।
समय पर मिले उपचार से उसकी हालत में सुधार आ रहा है। परिजनों ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है।घायल युवक ने कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज करवाना संभव नहीं था।
जिलाधिकारी की व्यक्तिगत रुचि और त्वरित हस्तक्षेप से ही उनका जीवन बच पाया।इस घटना ने एक बार फिर जिला प्रशासन की जनसेवा के प्रति तत्परता और संवेदनशीलता को साबित किया है। आमजन ने भी प्रशासन की इस सक्रियता की सराहना की है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...