बंद कमरे में कोयला जलाने के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने से हुई घटना
Kanpur । पनकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया साइट-2 स्थित एक ऑयल सीड मील में हुई हृदयविदारक हादसा हो गया।फैक्ट्री में कम कर रहे चार युवक रात में खाना खाने के बाद कमरे के अंदर कोयला जलाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कमरे में किसी प्रकार का वेंटिलेशन नहीं था।
कोयला जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्पन्न हुई,जिसे चारों युवक धीरे-धीरे बिना महसूस किए इनहेल करते रहे और उसी दौरान सो गए। सुबह जब उनके साथी दरवाजा खुलवाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खुलवाने पर देखा चारों युवक मृत अवस्था में पड़े थे।मृतकों की अमित वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में पहचान हुई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।घटना की फॉरेन्सिक जांच पूरी कर ली गई है।
आगे आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फैक्ट्री मालिकों से अनुरोध किया गया है कि मृतक कर्मचारियों के परिवारजनों को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जांच-पड़ताल की गई।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फैक्ट्री कर्मियों द्वारा बंद कमरे में कोयला जलाने के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे चारों फैक्ट्री कर्मियों की मृत्यु होना प्रकाश में आया।पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।


