30 सितम्बर से शुरू हो रही भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम घोषित
पहले वनडे में रजत पाटीदार, दूसरे व तीसरे मेें तिलक वर्मा संभालेंगे टीम की कमान
Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के मध्य 30 सितम्बर से ग्रीन पार्क में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए रविवार को बीसीसीआई ने टीम घोषित कर दी है। इस टीम में दुबई में जारी एशिया कप में शामिल चार भारतीय खिलाड़ियों को भी दूसरे व तीसरे वनडे के लिए शामिल किया गया है।
जारी टीम में पहले वनडे के लिए टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गयी है वहीं दूसरे व तीसरे वनडे के लिए एशिया कप खेल रहे तिलक वर्मा आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे।
आठ साल बाद वनडे मैच आयोजित करने जा रहे ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले आयोजित होने जा रहे हैं। 30 सितम्बर, तीन अक्टूबर और पांच अक्टूबर को होने वाले मैच दोपहर 1.30 बजे से दूधिया रोशनी में खेले जाने हैं।
इन मैचों के लिए कयास लगाये जा रहे थे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हो सकते हैं लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आज उसपर विराम लगा दिया। हालांकि आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी भारत ए टीम में कई ऐसे बड़े सितारे जरूर शामिल हैं, जो दर्शकों को स्टेडियम आने पर मजबूर कर देंगे।
जिसमें तिकल वर्मा, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, रजत पाटीदार, हर्षित राणा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग आदि शामिल हैं। दुबई में जारी एशिया कप के बाद भारतीय टीम को 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के देश में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जायेगी। इसकों ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई ने दूसरे व तीसरे वनडे के लिए टीम में एशिया कप में धमाल मचा रहे अभिषेक शर्मा समेत चार खिलाड़ियों को मौका दिया है।
जिससे वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। भारत दौरे में आई आस्ट्रेलिया ए टीम 16 सितम्बर से लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में दो चार दिवसीय मैच खेलने उतरेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें दो दिन से जमकर पसीना बहा रही है। 26 सितम्बर को दूसरा मैच खत्म होने के दोनों टीमें 27 को कानपुर आकर अपनी तैयारियों को पैनापन देना शुरू करेंगी।
पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
एशिया कप में शामिल चार भारतीय खिलाड़ी समेत दोनों टीमें जब ग्रीन पार्क में खेलने उतरेंगी तो उन्हें शहरवासियों का वैसा ही उत्साह देखने को मिलेगा, जैसा किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दिखता है। यूपीसीए इस सीरीज की तैयारियों के लिए पूरे जी-जान से जुटी है। हम सफल मेजबानी कर ग्रीन पार्क की गरिमा को बरकरार रखेंगे। – टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर