Kanpur । पंजाब के जालंधर में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 16 से 20 मार्च 2026 में होगी। इसके लिए इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप हमीरपुर के झलोखर स्थित श्री भुवनेश्वरी महेश्वरानंद गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को समाप्त हुई।
इसमें पनकी के टीएफसी फिटनेस क्लब के चार ताइक्वांडो खिलाड़ियों का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चयन में स्थान बनाया है।
चयनित खिलाड़ी::: सीनियर अंडर-54 किग्रा. वर्ग में जय त्रिपाठी, 58किग्रा. वर्ग में वंश राव, 63किग्रा. वर्ग में नितिन तिवारी, 74 किग्रा. वर्ग में अभिषेक सिंह को चुना गया। इस अवसर पर क्लब निदेशक सुनीता मिश्रा और कोच करुणेन्द्र ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी।


