Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसए के प्रसार निदेशालय में 5 सितंबर को मनाया जाएगा...

Kanpur : सीएसए के प्रसार निदेशालय में 5 सितंबर को मनाया जाएगा चंद्रशेखर कृषक समिति का स्थापना दिवस

Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में कृषकों की ओर से संचालित चंद्रशेखर कृषक समिति का 41वा स्थापना दिवस 5 सितंबर को मनाया जाएगा। यह आयोजन प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में होगा। इसके अलावा किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 

यह जानकारी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने दी। उन्होंने बताया कि विवि के कुलपति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में कृषक समिति की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी। कृषक समिति का उद्देश्य है कि किसानों को विश्वविद्यालय एवं अन्य कृषि संस्थानों की विकसित नवीनतम कृषि तकनीक एवं फसल प्रजातियों से रूबरू कराना।

 

प्रत्येक महीने की 5 तारीख को कृषक समिति की बैठक विश्वविद्यालय में होती है। जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से व्याख्यान दिए जाते हैं। इसके साथ ही किसानों की खेती-बाड़ी संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है।

 

समारोह के बारे में कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित अतिथिगण महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह,पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी , पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख सरसौल डॉ विजय रत्ना सहित अन्य अतिथि गण उपस्थिति रहेंगे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ 11:30 बजे होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय कार्य क्षेत्र के सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है। इसमें वैज्ञानिकों की ओर से दलहन, तिलहन एवं खाद्यान्न फसलों तथा पशु प्रबंधन पर किसान वैज्ञानिक परिचर्चा होगी। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग कानपुर नगर का विशेष सहयोग रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...