Kanpur । पूर्व रणजी खिलाड़ी इंदरपाल सिंह यूपीसीए एपेक्स काउंसिल में शामिल आज का कानपुर कानपुर।पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और केसीए चयनकर्ता इंदरपाल सिंह को इंडियन क्रिकेटर एसोसिएशन की ओर से नामित किया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने उन्हें अपनी एपेक्स काउंसिल में शामिल किया है।
यह जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (केसीए) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इन्दरपाल सिंह ने ग्रीनपार्क स्थित क्रिकेट छात्रावास में 1982 से 1987 तक प्रशिक्षण लिया। उन्होंने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ड्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 1986 से 1992 तक कुल 15 मैचों में 736 रन बनाए। वर्तमान में इन्दरपाल सिंह भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनके एपेक्स काउन्सिल में चयन पर केसीए के चेयरमैन डा. संजय कपूर और सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।


