Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : आईआईटी कानपुर की पूर्व छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग

Kanpur : आईआईटी कानपुर की पूर्व छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग

, यूपीपीसीएस में असफल होने के बाद उठाया दर्दनाक कदम

Kanpur । शहर के गंगा बैराज पर सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बाद में पता चला कि युवती का नाम ललिता सिंह (27) है, जो आईआईटी कानपुर से बीटेक पास कर चुकी थी और आईएएस की तैयारी कर रही थी। हाल ही में उसने यूपीपीसीएस की परीक्षा दी थी, जिसमें असफल रहने के बाद वह निराश थी।

जानकारी के अनुसार, ललिता सोमवार सुबह अपनी चचेरी बहन अक्षी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। दोनों बस से गंगा बैराज पहुंचीं और कुछ देर टहलती रहीं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि ललिता पुल के रेलिंग किनारे कुछ देर खड़ी होकर नदी की ओर देख रही थी, फिर अचानक रेलिंग पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी।

घटना देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक ललिता का कोई सुराग नहीं लग सका।

ललिता मूल रूप से बिजनौर जिले के खानपुर माजरा गांव की रहने वाली थी। उसके पिता चौधरी वेद प्रकाश तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के अनुसार, ललिता पढ़ाई में मेधावी थी और आईआईटी से बीटेक के बाद सिविल सर्विस में चयन पाने का सपना देख रही थी। हालिया परीक्षा में असफल होने के बाद से वह तनाव में थी।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...