Wednesday, February 5, 2025
HomeकानपुरKanpur :  रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन नगर के औद्योगिक प्रसार...

Kanpur :  रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन नगर के औद्योगिक प्रसार में होगा महत्वपूर्ण

Kanpur  ।नगर के निकट के जनपदों की सीमाओं को सम्लित करते हुए कानपुर के प्रसार एवं समग्र विकास के लिए K.R.I.D.A. के गठन पर आयुक्त विजेंद्र पण्डियन ने उपाध्यक्ष के.डी.ए., सचिव के.डी.ए., समन्वयक नीरज श्रीवास्तव और के.डी.ए. के नगर नियोजक मनोज कुमार के साथ मंथन करने के लिए बैठक की।

आयुक्त ने कहा की K.R.I.D.A. के गठन का प्रस्ताव नीरज श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को दिया जिसपर उनके द्वारा इसके औचित्य पर सहमति देते हुए इसके गठन के लिए परीक्षण के निर्देश दिए , अपर मुख्य सचिव आवास एव शहरी नियोजन ने मुख्य नगर नियोजक उत्तर प्रदेश तथा प्राधिकरण से इसकी आवश्यकता आख्या ले.ली है।

अब शासन के निर्देश पर एक समिति का गठन होगा ,
उन्होंने कहा कि इसके गठन से निकटवर्ती प्रस्तावित जनपद फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, इत्यादि को सम्लित करते हुए कानपुर का प्रसार क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा।

आयुक्त ने बताया कि इसकी सीमाओं और जनपदों के उपलब्ध डेटा को सम्लित लड़ते हुए K.R.I.D.A. का क्षेत्र चिन्हित करने के लिए रिमोट सेंसिंग के साथ सोमवार को वर्चुअल बैठक की जाएगी।आयुक्त ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी भी कानपुर के विकास और K.R.I.D.A. के संबंध में बैठक करेंगे।

उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण मदन सिंह ने बताया कि प्राधिकरण सीमा अंतर्गत क्षेत्र घनी आबादी बाला हो चुका है ऐसी स्तिथि में इसका प्रसार निकटवर्ती जनपद तक करने से उन जनपदों के प्रसार तथा कानपुर के प्रसार की आवश्यकता को K.R.I.D.A. के गठन से पूरा किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...