Kanpur । वन महोत्सव के शुभ अवसर पर बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत शनिदेव चौराहा बस स्टैंड को गोद लेकर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की। रीवैम्प इंडिया फाउंडेशन एवं गंगा टास्क फोर्स के सहयोग से वहाँ विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर पहले क्षेत्र की सफाई की और तत्पश्चात दीवारों पर रंग-बिरंगी वॉल पेंटिंग्स बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस रचनात्मक कार्य ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और स्वच्छता व हरियाली का महत्व उजागर किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिठूर नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती निर्मल सिंह रहीं। गंगा टास्क फोर्स से सीएचएम धीरेंद्र कुमार और एलएनके सुकेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। रीवैम्प इंडिया फाउंडेशन के सीईओ वैभव राठौर भी कार्यक्रम में शामिल हुए और पर्यावरण के प्रति युवाओं की चेतना की सराहना की।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सपना सिंह ने कहा, “वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है, बच्चों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनाना आज की आवश्यकता है।”
विद्यालय के चेयरमैन श्री रोहित मिश्रा ने इस पहल को समाज के लिए एक प्रेरणादायी कदम बताया।
कार्यक्रम में बिठूर नगर पंचायत से मरुत मिश्रा, विद्यालय से मांसी मिश्रा, आशुतोष बाजपेई, पार्थ गुप्ता और शिव प्रताप सिंह सहित कई शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।