Kanpur । इंटर स्कूल आमंत्रण सीनियर फुटबॉल टूर्नामेंट 26 से 28 अगस्त तक बर्रा दो स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में चलेगा। इसमें डीपीएस आजादनगर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप जाजमऊ, केआर एजुकेशन सेंटर, सर सैयद पब्लिक स्कूल, श्रीराम एजुकेशन सेंटर, केडीएमए बर्रा, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिदवईनगर, एमआर जयपुरिया रूमा, मदर टेरसा स्कूल, डीपीएस कल्याणपुर, जयपुरिया कैंट, मदर टेरेसा कोयलानगर, डीपीएस बर्रा, एलेनहाउस पनकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, हेलिजर बार्डन, स्वीट एजेंलस स्कूल, पूर्णचंद्र विद्या निकेतन की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने दी।

