Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : खाद्य विभाग ने छापेमारी कर 224 बोरी रंगीन आलू और...

Kanpur : खाद्य विभाग ने छापेमारी कर 224 बोरी रंगीन आलू और 894 लीटर राइस ब्रान ऑयल सीज किया

नवरात्रि/दशहरा पर्व पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान

Kanpur।त्यौहार पर मिलावटखोर सक्रिय हो गए है।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में आगामी नवरात्रि/दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान संचालित किया गया।खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिल्हौर से 224 बोरी रंगा आलू ,894 लीटर राइस ब्रान ऑयल सीज करने के साथ ही खाद्य पदार्थों के 26 नमूने लिए गए ।

#kanpurसहायक आयुक्त (खाद्य) संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दिनांक 27.09.2025 एवं 28.09.2025 को प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों/निर्माण स्थलों से कुल 26 खाद्य नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।

बीबीपुर, बिल्हौर में खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा रसायनयुक्त रंगीन आलू विक्रय हेतु तैयार किया जा रहा था। मौके से 130 बोरी (6500 किलो, अनुमानित लागत रु. 78,000/-) आलू सीज किए गए तथा 10 किलो रंगीन पाउडर का नमूना संग्रहित कर विश्लेषण हेतु भेजा गया।
सिंघौली, तहसील बिल्हौर में संदेह के आधार पर 94 पैकेट (प्रति पैकेट 50 किलो) रंगीन आलू अनुमानित मूल्य रु. 23,500/- सीज किए गए।

#kanpur

बिल्हौर बाजार में 894 लीटर राइस ब्रान ऑयल (अनुमानित मूल्य रु. 1,04,508/-) सीज किया गया।
*संकलित नमूनों का विवरण –
राइस ब्रान ऑयल (बिल्हौर बाजार) – 3 नमूने
गाय का घी (श्याम नगर) – 1 नमूना
बेसन (तलाक महल/ट्रांसपोर्ट नगर) – 3 नमूने
काजू (तलाक महल) – 1 नमूना

सरसों का तेल (तलाक महल) – 1 नमूना
ब्लैक रेसीन, अरेबियन डेट्स, रॉ पीनट्स (बर्रा-5) – 3 नमूने
साबूदाना (साकेत नगर/ट्रांसपोर्ट नगर/सजेती) – 3 नमूने

मूंगफली दाना (ट्रांसपोर्ट नगर) – 1 नमूना
पनीर (हंसपुरम) – 1 नमूना
कूट्टू आटा व ग्रीन रेसीन (नौबस्ता) – 2 नमूने
भैंस का दूध (सूतरखाना) – 3 नमूने
आलू (बिल्हौर) – 2 नमूने
अपमिश्रक (तहसील बिल्हौर) – 2 नमूने*
कुल 26 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इस 9044261361 पर दें मिलावटखोरों की सूचना
जनपदवासी अपने आस-पास यदि कहीं मिलावटी सामग्री का विक्रय, पैकेजिंग अथवा भंडारण होते पाते हैं, तो कृपया इसकी सूचना सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री संजय प्रताप सिंह के मोबाइल नम्बर 9044261361 पर दें।मिलावटखोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी की इस मुहिम का हिस्सा बनें।आपकी दी गई सूचना की पूर्ण गोपनीयता रखते हुए विभाग द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...