Kanpur । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से सीनियर महिला टी-20 चैंपियनशिप आठ अक्तूबर से चंडीगढ़ में होगी। इसमें कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की पांच महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों में अर्चना देवी, एकता सिंह,बबीता यादव,गरिमा यादव और सोती रघुवंशी शामिल हैं।
इनमें अर्चना देवी ऑफ-ब्रेक गेंदबाज, एकता सिंह और बबीता यादव बल्लेबाज, जबकि गरिमा यादव और सोती रघुवंशी मध्यम गति की तेज
गेंदबाज हैं। कोचिंग की बात करें तो अर्चना देवी कोच कपिल पांडे, गरिमा यादव कोच मोइनुद्दीन सिद्दीकी,और बबीता यादव कोच जहीरुद्दीन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खिलाड़ियों के चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ.संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।