Kanpur ।थाना किदवई नगर कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस ने सीआरएम मशीन से छेड़छाड़ कर चोरी और धोखाधड़ी करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 11,80,000 रुपये और 40.5 ग्राम सोने की चेन बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 4,50,000 रुपये है।
अभियुक्तों की पहचान विपिन दीक्षित उर्फ लल्ला, सुधांशु जैसवार उर्फ अमन, दीपक जायसवाल, अंकित त्रिपाठी उर्फ गोलू और आशीष त्रिपाठी के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नगद रुपये और सोने की चेन बरामद की है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा संदिग्ध वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत यह सफलता मिली है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक कार्रवाई हेतु भेज दिया है।