Kanpur। किदवई नगर आलू मंडी में फीटा के द्वारा शीत लहर के इस भीषण प्रकोप से राहत दिलाने हेतु, असहाय और जरूरतमंदों को गरम कपड़े और कंबल का वितरण किया गया।फीता के द्वारा जरूरतमंदों को गत दो दिनों से चिन्हित कर उन्हें कामाख्या एरोमेटिक के उद्योग में बुला कर गर्म कपड़े दिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने वितरण किया ।तत्पश्चात फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आशीष भार्गव, श्रीमती नीतू टंडन, देव दुग्गल आदि ने वितरण किया।लगभग 300 जरूरतमंदों को सहायता वितरण किया गया।