विधायक और उनके 126 समर्थकों पर दर्ज हुई एफआईआर
फजलगंज थाने मेें धरना देने पर एफआईआर दर्ज
Kanpur ।समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी और उनके समर्थकों पर फजलगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।पुलिस ने अमिताभ बाजपेयी और उनके समर्थकों पर आचार संहिता और बीएनएस की धारा 163 के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया है।गौरतलब हो कि पिछले दिनों फजलगंज पुलिस ने दर्शनपुरवा निवासी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया था, पुलिस का दावा था कि अशोक कुमार गुप्ता माहौल खराब कर रहे थे।जबकि सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी का कहना था कि, पुलिस ने अशोक कुमार गुप्ता को इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि वह नसीम सोलंकी के साथ जब दर्शनपुरवा जा रहे थे तो अशोक कुमार गुप्ता ने उन्हें रास्ता बताया था,, इसके बाद सपा विधायक फजलगंज थाने में धरने पर बैठ गए थे।मामले में कुछ देर बाद ही सपा नेताओं का फजलगंज थाने में जमावड़ा लग गया था।पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है।उसमें सपा विधायक और उनके समर्थकों ने आरोपी को थाने से छुड़ाने के लिए दबाव बनाया, थाने के गेट में गाड़ियां लगा दीं, जिससे फरियादी भयभीत होकर वापस चले गए, इसके अलावा अशोक कुमार गुप्ता को न्यायालय ले जाने से रोकने का प्रयास किया गया।मामले में विधायक अमिताभ बाजपेयी का कहना है कि शांतिपूर्वक धरना देना कब से अपराध हो गया।उन्होंने कहा कि पुलिस समाजवादियों से डरी है, इसीलिए फर्जी मुकदमे कायम कर रही है।