Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग सीजन-3 में बुधवार को खेले गये मुकाबलों में ट्रॉफी फाइटर ने इलेवन स्टार को 48 रनों से तथा डीजेड स्पोटर््स ने आरपीसीए को 158 रनों से हराया।
एफसीए ग्राउंड में पहले मैच में ट्रॉफी फाइटर ने करन के 80 और हर्ष गौतम के 57 रनों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 250 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में सुनील राजपूत ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 202 रन बना सकी। टीम से प्रद्युमन मिश्रा ने 41 रन बनाए। विजयी टीम से कार्तिक मिश्रा ने पांच विकेट लिए।
दूसरे मैच में डीजेड स्पोटर््स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया। टीम से आदित्य माथुर ने 74, अमरेंद्र ने 57 और शिवांस कनौजिया ने 41 रन बनाए।
गेंदबाजी में भुवी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीसीए की पूरी टीम 12 ओवर में मात्र 50 रनों पर ढेर हो गयी। विजयी टीम से आदित्य प्रताप ने तीन और अंबर ने दो विकेट लिए।
—