Kanpur । बिठूर। बुधवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने घर लौट रहे साड़ी व्यापारी को अपना निशाना बना लिया। पनकी रतनपुर सब्जी मंडी स्थित साड़ी शोरूम संचालक कुरसौली निवासी अमित गुप्ता रात में शोरूम बंद कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी एल्डिको के पीछे सुनसान मार्ग पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली।
बताया गया कि तीनों युवकों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। उनमें से एक ने अमित के सिर पर तमंचा सटा दिया और जरा सा शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने पलक झपकते ही व्यापारी का बैग और मोबाइल छीन लिया। बैग में 15 हजार रुपये नकद, मरम्मत के लिए रखे दो जोड़ी सोने के झाले और एक सोने की अंगूठी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
अमित ने एक राहगीर के मोबाइल से 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद कल्याणपुर और बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुवार को पीड़ित ने टिकरा चौकी में लिखित शिकायत दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए एल्डिको और रतनपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस टीमों ने आसपास के इलाके में भी चेकिंग तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


