Kanpur । शहर में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब खाकी भी उनके निशाने पर आ गई है। नवाबगंज इलाके में दबंग युवकों ने खुलेआम कोहना थाने में तैनात सिपाही को मैगी प्वाइंट पर सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि घायल सिपाही को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया।
मैगी खाने गया था सिपाही, दबंगों ने कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक, सिपाही दीपक कुमार कोहना थाने में डाक लाने-ले जाने का काम करता है। चार दिन पहले वह किसी काम से बैराज चौकी इंचार्ज से मिलने गया था। चौकी इंचार्ज न मिलने पर वह सामने बने मैगी प्वाइंट पर चला गया। इसी दौरान वहां मौजूद कल्लूपुरवा निवासी रंजीत ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से सिपाही पर टूट पड़ा।
आरोप है कि दबंग ने उसे सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छुड़ाकर घायल सिपाही का हैलट में मेडिकल कराया और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी बोले— नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी
नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि खाकी पर हमला करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।