Kanpur ।केसीपीएल का फाइनल मैच रविवार की रात को गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेला गया। जिसमें एफईए इलेवन ने मयूर इलेवन को पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

पहले मैच में मयूर इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाए। टीम से अब्दुल रहमान ने 40 रन, मो. सैफ ने 36, सौरभ सिंह ने 34 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अविरल और शिव ने दो-दो को आउट किया। जवाब में एफईए इलेवन ने 12.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में विनीत सिंह ने नाबाद 71 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह बने, बेस्ट बल्लेबाज और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अब्दुल रहमान ने जीता। बेस्ट बॉलर शिव को चुना गया।