Kanpur। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट में खेले गये दो मुकाबलों में एफईए ने ब्लू वारियर्स को 73 रनों से तथा पटेल प्रापर्टीज ने वालिया ट्राइडेंट्स को 67 रनों से पराजित किया।भारत क्रिकेट एकेडमी में खेले गये पहले मैच में ईएफए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया।
टीम से कामरान अली ने 64, मो. शरीफ ने 37 और धीरज सिंह ने 29 रन बनाए। ब्लू वारियर्स से अनिल गुप्ता ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू वारियर्स की पूरी टीम 15.5 ओवर में मात्र 110 रनों पर सिमट गयी। टीम से सर्वाधिक 21 रन राहुल तिवारी ने बनाए। विजयी टीम से शिव ने तीन, मो.शरीफ और धीरज सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने गौरव पाठक के 63 और गोपाल सिंग के 44 रनों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष दुबे और अनूप दीक्षित ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में वालिया ट्राइडेंट्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में 101 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से यश अरोड़ा ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। विजयी टीम से चारू सोनकर ने तीन, विजय सिंह और मो. जावेद ने दो-दो विकेट लिए।
—