Kanpur: ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को आरबीआई आफिसर्स और असिस्टेंट के मध्य पीएसी मैदान में मैच खेला गया। जिसमें फैटम एकादश ने टाइटंस को चार विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 25 ओवर में सात विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से आकिब नवाज ने 41, कप्तान अंकुर कपूर ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रदीप कुमार ने तीन, अवधेश कुमार ने दो विकेट लिए।
जवाब में जितिन शर्मा के 57, प्रदीप कुमार के 34 और प्रखर मिश्रा के 30 रनों की मदद से फैटम एकादश ने 18.3 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर चार विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्रदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।