Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसए में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र पर होगा किसानों की...

Kanpur : सीएसए में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र पर होगा किसानों की समस्याओं का समाधान

Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रसार निदेशालय के एटिक में प्रत्येक कार्य दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

#kanpur

निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि एटिक पर नियमित रूप से दो कृषि विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा चुकी है।जिससे विश्वविद्यालय में दूर दराज से आने वाले किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।

डॉ यादव ने बताया कि केंद्र पर कृषि संबंधी जानकारी के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बीज, रोपण सामग्री, पोषक तत्व प्रबंधन, जैव उर्वरक,जैव कीटनाशक, मूल्य संवर्धित उत्पाद और अन्य कृषि तकनीकियों के उत्पाद एकल खिड़की वितरण प्रणाली प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, वानिकी एवं अन्य कृषि संबंधी विषयों पर निशुल्क तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...