Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : फहीम की ऑलराउंड परफॉर्मेंस, फाइनेंस टीम विजयी

Kanpur : फहीम की ऑलराउंड परफॉर्मेंस, फाइनेंस टीम विजयी

Kanpur । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा की ओर से रविवार को सिविल लाइंस ​
स्थित ग्रीनपार्क अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईएमए प्रेजीडेंट आईएमए इलेवन और आईएमए फाइनेंस
इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें आईएमए फाइनेंस इलवेन ने आईएमए प्रेजीडेंट इलेवन को
पांच विकेट से हराया।

#kanpur

मैच का उद्घाटन गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी यूपीसीए सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने संयुक्त रूप से ​खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमए प्रेजीडेंट इलेवन ने निर्धारित 25 ओवर में 141 रन बनाए। टीम की ओर से डॉ. अनुराग मेहरोत्रा 26 रन, डॉ. अभिनव सेंगर 25 रन, डॉ. जलज सक्सेना रन बनाए, तो गेंदबाजी में
डॉ. फहीम अंसारी ने चार विकेट, डॉ. राहुल कपूर व डॉ. आनंद बाजपेई ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए फाइनेंस इलेवन ने 22 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत में डॉ. फहीम अंसारी की नाबाद 43 रन,डॉ. विकास झुनझुनवाला ने 22 रन व डॉ. अभिषेक सिंह चौहान ने 20 रन का योगदान दिया।
मैच के बाद मुख्य अतिथि डीसीपी मुख्यालय आबिद कासिम ने मैन ऑफ द मैच डॉ. फहीम अंसारी,
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ. फहीम अंसारी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक डॉ. आनंद बाजपेई और विजेता व उपविजेता टीमों व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ​
खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कमेंट्री की भूमिका डॉ. अजय नारंग और डॉ. संजय गुप्ता ने निभाई। इस मौके पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, सचिव डॉ. शालिनी मोहन, पूर्व अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. एसके कटियार, डॉ. एसी अग्रवाल, डॉ. रीता मित्तल, डॉ. एके आहूजा, डॉ. मानसी आहूजा, डॉ. एमजे गुप्ता, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ.
संजय कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ. विकास श्रीवास्तव, संयुक्त क्रीड़ा सचिव डॉ. विनीत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...