Kanpur:ग्रीनपार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें जिले के विभिन्न खेल प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में 44किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क की एरिका ने एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी की शिवांशी को हराकर स्वर्ण पदक पर जीता। वहीं, 46 किमी. भार वर्ग में वीएम स्कूल की नूतन को ग्रीनपार्क की मानसी ने हराकर पदक जीता। 52 किमी. भार वर्ग में रतनलाल शर्मा स्टेडियम की याचिका राज ने ग्रीनपार्क की पावनी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
रतनलाल शर्मा स्टेडियम की मन्नत ने एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी की आस्था को मात दी। अंतिम मुकाबले में रतनलाल शर्मा स्पोर्ट्स स्टेडियम की भानु गौतम ने सिद्ध पटेल को हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला कानपुर मुक्केबाजी संघ के सचिव संकल्प दीक्षित, एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशासक भगवानदीन, संतोष त्यागी, कंचन, भारती, ओम सैनी, राहुल कुमार प्रशिक्षक, अमर कुमार आदि मौजूद रहे।