Tuesday, July 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से कर्मचारी की मौत

Kanpur : सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से कर्मचारी की मौत

ठेकेदार की लापरवाही आई सामने,बिना सुरक्षा उपकरण के कर्मचारी को उतारा नाले में

 

Kanpur। पनकी सुंदर नगर में ठेकेदार की लापरवाही से सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए गए थे, जिस कारण हादसा हुआ।हादसे की जानकारी से घर में कोहराम मच गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

विजय नगर, अंबेडकर नगर निवासी रामदयाल के तीन बेटे छेदीलाल, सोनू और अनिल उर्फ पप्पू (35) थे। भाई छेदीलाल ने बताया कि अनिल एक साल से जल संस्थान में ठेकेदार कमलेश व सुपरवाइजर सौरभ के अंडर में काम कर रहा था। परिवार में गर्भवती पत्नी संतोषी और ढाई साल की बेटी परी है। अनिल जरौली निवासी सफाई कर्मी छोटेलाल व विजय नगर निवासी बिरजू के साथ काम पर गया था।

 

 

 

 

 

 

 

पनकी सुंदर नगर में 10 फीट गहरे नाले में अनिल बिना सुरक्षा उपकरणों के उतरा था, जबकि छोटेलाल और बिरजू बाहर खड़े थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से अनिल बेसुध हो गया। छोटेलाल और बिरजू ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिस पर उन्होंने नाले में उतर कर अनिल को बाहर निकाला और आनन फानन में हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अनिल की मौत की सूचना पर पत्नी बेहोश हो गई। सफाई कर्मचारी की मौत की सूचना पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया, परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...