Kanpur । शहर में खेल संस्कृति को सशक्त करने और विद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों को तराशने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले प्रधानाचार्यों व खेल प्रशिक्षकों
का सम्मान गुरुवार को किदवईनगर स्थित केके गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ. सुरेंद्र सिंह रैयत ने चयनित शिक्षाविदों और प्रशिक्षकों को बुके, शाल व ट्रैकसूट भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त करने वालों में डॉ. रेनू अवस्थी, नंदकिशोर मिश्रा,निशा तोमर, हरीश कनोत्रा, कौशलेंद्र सिंह, रक्षा चतुर्वेदी, सुरेश कपूर,जगतारन सिंह, ज्योति यादव, जमीर अहमद, अमरेश सिंह, अजीत सिंह, श्रीकांत यादव, अमर सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, अजीत चतुर्वेदी, ओंकार सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, भूपेंद्र सचान, मोनिका सिंह, विनय अवस्थी शामिल रहे। इस मौके पर केके गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ममता त्रिवेदी, मोनिका सिंह समेत
अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।


