Kanpur ।लाभार्थी बैठक/संवाद कार्यक्रमो में बोलते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीब कल्याण की योजनाएं आगे बढ़ रही है। 5 करोड़ से अधिक लोगों को आवास मुहैय्या कराए गए हैं।
नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना चालू कर गरीबों के 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त व्यवस्था की।
गुरुवार को भाजपा के गांव/वार्ड चलो कार्यक्रम के तहत शहर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकारों के कामों को गिनाया।इस दौरान वह विपक्षी दलों पर भी खूब बरसे।
भाजपा जूही मंडल द्वारा जूही परमपुरवा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित संवाद बैठक मे उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से पहले गरीब कल्याण योजना का राशन निशुल्क नहीं मिलता था उन्होंने लाभार्थियों से सवालिए लहजे में पूछा तो लाभार्थी बोले कि अब मोदी जी के आने के बाद राशन निशुल्क मिल रहा है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी जी ने भ्रष्टाचार को रोककर खजाने का मुंह गरीबों के लिए खोल दिया है। गरीबों की भलाई के लिए अभी तक जो कुछ हुआ है वह तो झांकी है ।पूरी पिक्चर अभी बाकी है। अभी गरीब वर्ग के लिए बहुत कुछ होने वाला है उन्होंने कहा कि मोदी जी ने एलान किया है कि 2027 तक देश तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा ।
2047 तक अमेरिका की तरह भारत भी विकसित राष्ट्र हो जाएगा उन्होंने कहा कि पीडीए के नाम पर भ्रष्टाचार के रास्ते नहीं खुलने दिए जाएंगे। गरीबों के लिए जो काम शुरू हुआ है वह गरीबों को अमीर बनाने तक जारी रहेगा ।2027 में 2017 की तरह ही जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले कुछ ही घंटे बिजली आती थी। पहले खुले बिजली के तारों में लोग कपड़े सुखाते थे। अब 24 घंटे बिजली आती है। भ्रष्टाचार मुक्त देश प्रदेश व कानपुर बनाने के समर्थन के लिए ही आपके पास आए हैं।
सरकार के पास खजाने की कमी नहीं है और न ही पूर्व की सरकारों में थी परंतु उनकी नियत सही नहीं थी पहले ₹1 गरीबों के पास भेजे जाते थे उसमें से 15 पैसे ही पहुंचे थे अब डीबीटी ट्रांसफर के जरिए सीधे पूरा का पूरा पैसा लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
इसके पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद रमेश अवस्थी विधायक महेश त्रिवेदी एमएलसी विधायक अरुण पाठक पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया,भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
संचालन गणेश शुक्ला ने किया।मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान ने बुके देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद विद्या वर्मा विकास दुबे, प्रकाश वीर आर्य, स.हरप्रीत सिंह, सरदार अजीत सिंह छाबड़ा राजेश सेठी,अनिल त्रिपाठी सुबोध चोपड़ा राजेश श्रीवास्तव अनिल यादव आदि मौजूद रहे।