Kanpur । मौसम विभाग द्वारा 5 अगस्त 2025 को भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने एहतियातन एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जनपद कानपुर नगर में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में मंगलवार, 5 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE सहित सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से कहा यह निर्णय जनहित में लिया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।