Kanpur । बिठूर टिकरा कस्बे में एक नशेबाज पत्नी ने अपने पति रविशंकर सविता (44) पर धारदार भारी वस्तु से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पत्नी अपने चार साल के बेटे जैन के साथ फरार हो गई। मृतक पत्थर लगाने का काम करता था और पत्नी वीरांगना के साथ अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता था।
स्थानीय लोगों और परिवार के अनुसार, बुधवार को भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर भारी विवाद और मारपीट हुई। इस दौरान पत्नी ने रविशंकर के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले कल्याणपुर सीएचसी और फिर हैलट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गुरुवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।
घटना स्थल पर खून के निशान और रक्त सने कपड़े मिले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी ने लोहे की कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे कहीं छिपा दिया। घटना के समय उसने पुलिस के अस्पताल ले जाने में भी बाधा डाली।
थाना प्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। पुलिस अब फरार पत्नी और बच्चे की तलाश में जुटी है।


