Kanpur । घाटमपुर थाना क्षेत्र के सर्देपुर गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शराब के नशे में धुत पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी गर्भवती पत्नी और मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित कर दी हैं।
रविवार रात करीब नौ बजे सुरेन्द्र यादव उर्फ स्वामी (35) शराब पीकर घर पहुंचा। उसकी गर्भवती पत्नी रूबी (32) ने शराब पीने का विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुरेन्द्र ने घर में रखे बांके से पत्नी के गले पर लगातार दो वार कर दिए। पत्नी के गिरते ही आरोपी ने अपने मासूम बेटे लवांश के सिर पर भी कई वार कर दिए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के समय चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। ग्रामीणों को लगा कि यह रोज का घरेलू झगड़ा है और कुछ देर में मामला शांत हो जाएगा। इसी भ्रम में लोग वापस लौट गए। लोगों के हटते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
देर रात मृतका का भाई जब घर पहुंचा तो अंदर का दृश्य देख सन्न रह गया। पत्नी और बेटे के शव खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए गए। हत्या में प्रयुक्त बांका पुलिस ने बरामद कर लिया है।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि गांव और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र का मोबाइल फोन बंद है, जिसे सर्विलांस पर लगाया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।


