Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : सेंट्रल स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण,आधुनिक बनाने पर दिया...

Kanpur : सेंट्रल स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण,आधुनिक बनाने पर दिया जोर

Kanpur। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और अमृत भारत योजना के तहत जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, ट्रैक और आउटर का बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

डीआरएम ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देते हुए एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए सिटी साइड पर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इस भवन में यात्रियों और आम नागरिकों के लिए मॉल, दुकानें और मल्टी-लेवल पार्किंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन सुविधाओं से यात्रियों को खरीदारी और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी, वहीं स्टेशन क्षेत्र का स्वरूप भी पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉनकोर्स का निर्माण कराया जा रहा है। यह कॉनकोर्स यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करने के लिए आरामदायक स्थान उपलब्ध कराएगा। इसमें बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शौचालय, खान-पान व अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी।
यात्री ट्रेन आगमन से करीब 10 मिनट पूर्व ही प्लेटफार्म में प्रवेश पा सकेंगे, जिससे प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था को रोका जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 3 और 10 का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां चल रहे कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की तथा अधिकारियों को मानक के अनुरूप और तय समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीआरएम ने अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में उनकी सुविधा के लिए आधुनिक इंतजाम करना समय की आवश्यकता है।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पाटीदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम के दौरे से अधिकारियों में भी सक्रियता देखी गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...