Kanpur।सोशल रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा “रोजगारपरक शिक्षण व्यवस्था : आवश्यकता एवं चुनौतियाँ” पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी के वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह को एक्सीलेंस अवार्ड की श्रेणी में बेस्ट एकेडमिशियन अवार्ड से सुशोभित किया गया ।
अपने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए डॉ प्रीति के प्रयास सराहनीय हैं अब तक छात्राओं के लिए १०० से अधिक सेमिनार ,वर्कशॉप,एक्स्कर्शन , प्रतियोगितायें (महाविद्यालीय तथा अंतर्महाविद्यालयी) तथा अन्य अनेक शोध संस्थानों सी एस ए, दलहन अनुसंधान , एन बी आर आई आदि के वैज्ञानिकों के व्याख्यान करवा चुकी हैं ।
छात्रो के लिए उन्होंने अपना एक यू ट्यूब चैनल भी बनाया है जिसमे ९५ रिकॉर्डेड लेक्चर्स है ।जिससे छात्राओं को सीखने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही भविष्य में उनको अपने रोजगार के मार्ग चुनने और विषयों का चुनाव करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त होता है।